पुलिस ने साइबर ठगी के संबंध में किया जागरूक

Share

हरिद्वार, 1 मार्च (हि.स.)। एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा (नोडल ऑफिसर साइबर क्राइम) के नेतृत्व में साइबर सेल हरिद्वार टीम ने शुक्रवार को सिडकुल स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में साइबर जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में साइबर सेल टीम ने कंपनी कर्मचारियों को साइबर धोखाधड़ी, पासवर्ड प्रोटेक्शन, ओटीपी दुरुपयोग, वीडियो कॉलिंग ब्लैकमेलिंग, ऑनलाइन ठगी आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही पूछे गए सवालों का जवाब दिए। टीम ने भविष्य में किसी प्रकार की जानकारी या मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किए।