कांग्रेस के वीरेन्द्र रावत और बसपा के मौलाना जमील ने किया नामांकन

Share

हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस उम्मीदवार वीरेन्द्र रावत ने आज दलबल के साथ नामांकन किया। नामांकन से पूर्व वीरेन्द्र रावत ने हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का पूजन किया और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद वीरेन्द्र रावत ने ऋषिकुल मैदान से रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस की एकजुटता को प्रदर्शित करने की कोशिश की।

इस दौरान हरीश रावत ने नामांकन जुलूस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी को सुपारी किलर बताया। उन्होंने कहा कि जैसे बिहार में ओवैसी सुपारी किलर का काम कर रहे हैं। ऐसे ही भाजपा हरिद्वार में भी सुपारी किलर को ले आई है। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। इसके बाद वीरेन्द्र रावत ने रोशनाबाद पहुंचकर अपना नामांकन किया।

दूसरी ओर बसपा के मौलाना जमील अहमद ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नेताओं के समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।