हमीरपुर, 02 मार्च (हि.स.)। क्षेत्रीय ग्राम विदोखर मेदनी में शनिवार को सरकार द्वारा निर्मित कराई गई बुन्देलखण्ड की पहली सरकारी राशन की दुकान और जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन विधायक मनोज प्रजापति व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक द्वारा फीता काट किया गया।
सदर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे कार्य किये जा रहे हैं कि बिचौलिये बीच में जनता का हिस्सा न लें सके, जिसका लाभ जनता तक सीधे पहुंचे और जनता के सारे काम ऑन लाइन ग्राम पंचायत से हो और उन्हें कहीं बाहर जाकर काम न कराना पड़े।
इस मौके पर सीडीओ चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओ का लाभ जनता ग्राम पंचायतों से हासिल करें, कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है। एसडीएम शातुन कुमार सिनसिनवार, जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला, एपीओ विकास सिंह, एडीओ पंचायत मनीष कौशिक, ग्राम पंचायत सचिव सोनाली सचान, अनामिका पाण्डेय, सुधेश द्विवेदी, श्याम नारायण मिश्रा, ग्राम प्रधान लालाराम यादव, ग्राम प्रधान सुन्दरलाल प्रजापति, राम खिलावन श्रीवास पलरा, जय नारायण विश्वकर्मा विलहडी, उचित दर विक्रेता मधु गुप्ता सहित पूरे क्षेत्र के कोटेदार व ग्रामवासी उपस्थित रहे।