सांसदों ने मोरारजी देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की

Share

नई दिल्ली, 29 फरवरी (हि.स.)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को उनकी जयंती के अवसर पर गुरुवार को संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में याद किया गया।

इस अवसर पर संसद सदस्योंं, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह तथा राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने भी देसाई को पुष्पांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर, 1995 को संविधान सदन (तत्कालीन संसद भवन) के केन्द्रीय कक्ष में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा द्वारा मोरारजी देसाई के चित्र का अनावरण किया गया था।