मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव सनातन भूषण की उपाधि से सम्मानित

Share

भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी सोमवार, 08 जनवरी को कोलकत्ता में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। यह शनिवार को जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने दी।

उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी रविवार को नई दिल्ली से कोलकत्ता के लिए रवाना होंगे। वे कोलकत्ता में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के बाद अगले दिन मंगलवार शाम को भोपाल पहुंचेंगे।