मंदसौर: नवनिर्मित भगवान आदिनाथ जैन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 15 से

Share

रतलाम, 6 जनवरी (हि.स.)। अजमेर में आयोजित उर्स मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 09019/09020 मुम्बई सेंट्रल-अजमेर-मुम्बई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 09019 मुम्बई सेंट्रल अजमेर स्पेशल 13 एवं 15 जनवरी शनिवार एवं सोमवार को मुम्बई सेंट्रल से 21.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.55/07.05, रविवार एवं मंगलवार), मंदसौर(08.00/08.02), नीमच(09.05/09.07) एवं चित्तौडग़ड़(10.30/10.40) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 14.45 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09020 अजमेर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल 14 एवं 16 जनवरी, 2024, रविवार एवं मंगलवार को अजमेर से 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (21.50/21.55), नीमच (23.09/23.11), मंदसौर (23.50/23.52) एवं रतलाम (02.10/02.20,सोमवार एवं बुधवार) होते हुए आरंभिक स्टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 12.35 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड,सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भिलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसिराबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09013/09014 वलसाड-अजमेर-वलसाड स्पेशल गाड़ी संख्या 09013 वलसाड अजमेर स्पेशल 14 जनवरी रविवार को वलसाड से 22.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.55/06.05, सोमवार), मंदसौर(07.15/07.20), नीमच(08.15/08.17) एवं चित्तौडग़ड़(09.30/09.40) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन14.25 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 अजमेर वलसाड स्पेशल 15 जनवरी सोमवार को अजमेर से 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़(21.50/21.55), नीमच(23.09/23.11), मंदसौर(23.50/23.52) एवं रतलाम (02.10/02.20,मंगलवार) होते हुए आरंभिक स्?टेशन से ट्रेन चलने के दूसरे दिन 08.35 बजे वलसाड पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भिलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसिराबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09019 मुम्बई सेंट्रल अजमेर स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09013 वलसाड अजमेर स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग 07 जनवरी, 2024 से रेलवे के आरक्षण कार्यालयों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी। ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य विस्तृत विवरण एनटीईएस वेबसाई या ऐप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।