लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल जयपुर में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों को करेंगे संबोधित

Share

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल मंगलवार को जयपुर में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी समापन सत्र की शोभा बढ़ाएंगे। प्रबोधन कार्यक्रम में विधान सभा के लगभग 200 सदस्य भाग लेंगे, जिनमें 74 पहली बार निर्वाचित सदस्य शामिल हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान, वरिष्ठ विधायक और विषय विशेषज्ञ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। ‘संसदीय शिष्टाचार और आचरण’, बजटीय प्रक्रियाएं और संसद व विधानमंडलों में वित्तीय कार्य’, संसदीय विशेषाधिकार और आचार, ‘प्रश्न काल, अल्पकालीन चर्चा, स्थगन, ध्यानाकर्षण, अविलंबनीय लोक महत्व के मामलों की सूचनाओं का महत्व और उपयोग, और ‘संसदीय प्रणाली में समितियों की भूमिका और कार्य प्रणाली’ विषय शामिल है।