अनूपपुर: हाथी द्वारा किए गए घरों के नुकसान की होगी भरपाई

Share

राजगढ़, 6 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने पांच दिन पूर्व खोयरी मंदिर में रखी दानपेटी से नकदी चोरी के मामले में चैकीदार सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकदी बरामद की।

थानाप्रभारी बीरसिंह ठाकुर ने शनिवार को बताया कि 1जनवरी को खोयरी मंदिर पुजारी उमेश शर्मा ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश मंदिर में रखी दानपेटी के ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने संदेही मंदिर चैकीदार चैनसिंह भील (51) साल निवासी खोयरी रोड़ को गिरफ्तार किया, पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि मंदिर की दानपेटी से ललित भील(20) साल, बजेसिंह भील (30) साल, अमरसिंह भील (40) साल निवासी जूनापानी के साथ चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 2150 रुपए नकदी बरामद की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी बीरसिंह ठाकुर, एएसआई समीर खान, प्रआर. जेलसिंह, दिनेश गुर्जर, राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।