भारत-नेपाल सीमा पर नववर्ष को लेकर बढ़ाई गई चौकसी

Share

लखीमपुरखीरी, 29 दिसम्बर (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर नए वर्ष को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। ऐसे मौके पर बॉर्डर से तस्करी भी बढ़ जाती है। जिसे लेकर पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त चेकिंग भी की जा रही है। जिसका जायजा लेने के लिए एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने गौरीफंटा क्षेत्र के अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा पर चेक पोस्टों का निरीक्षण किया।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि आगामी नववर्ष के अवसर पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और भारत-नेपाल सीमा की सतत निगरानी सहित संदिग्ध गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से नज़र रखने, डॉग स्क्वायड की सहायता से सघन चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर क्षेत्र में कई चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां पर एसएसबी के जवानों के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसी के दृष्टिगत गौरीफंटा क्षेत्र के अंतर्गत कवच आउटपोस्ट समस्त बैरियर चेक पोस्ट तथा एसएसबी चेक पोस्ट पर उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है और तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए।