स्माइल पिंकी फेम पिंकी बनेगी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर

Share

– अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति जताया आभार

मीरजापुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से ऑस्कर अवार्ड विजेता प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘स्माइल पिंकी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली मीरजापुर की बेटी पिंकी को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा एवं उसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा। इस बाबत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की उपसचिव ज्योतिका ने मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि प्रसिद्ध फिल्म स्माइल पिंकी में मुख्य भूमिका निभाने वाली पिंकी की शिक्षा सुनिश्चित की जाए और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का अंबेसडर बनाया जाए। इस पहल से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

ज्ञात हो कि तीन महीने पूर्व मीरजापुर जनपद के रामपुर ढबही गांव की रहने वाली पिंकी के घर को गिराने के लिए वन विभाग ने नोटिस जारी किया था। अखबारों में खबर आने के पश्चात केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल डीएम से बात की थीं और पिंकी के परिजनों को आश्वासन दिया था कि उनका घर नहीं टूटने दिया जाएगा। तत्पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री ने 20 सितंबर को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत पिंकी की सहायता के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखा था।