बुजुर्ग महिला पर पिटकुल नस्ल के पालतु कुत्ते ने किया हमला, हालत गंभीर

Share

हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। पिटबुल नस्ल के कुत्ते के हमले से एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बुजुर्ग महिला को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में कुत्ते के मालिक के खिलाफ बुजुर्ग महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है।

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी संजय पुत्र भोपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 70 वर्षीय माता केला देवी, पोस्ट ऑफिस वाली गली में अपने किसी जान पहचान वाले शख्स के यहां किसी काम से जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में रंजीत नाम के व्यक्ति के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी माता गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद लहूलुहान हालत में उन्हें रुडकी के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश के एम्स के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

बुजुर्ग महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। सरकारी अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर वंदना ने बताया कि पीडि़त महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। साथ ही साथ महिला के पूरे शरीर पर घाव के निशान हैं। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।