सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत, सिपाही घायल

Share

बदायूं, 10 दिसम्बर(हि. स.)। जिले में रविवार को सांड के हमले की घटनाएं दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से सामने आई हैं। सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहला हादसा बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संख्या एक में शनिवार रात हुआ। यहां के रहने वाले पीतांबर पाल कहीं काम से जा रहे थे। तभी रास्ते में लड़ रहे दो सांडों ने पीतांबर पाल पर हमला बोल दिया। इसमें पीतांबर पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घर वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई।

दूसरी घटना रविवार को मूसाझाग थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में हुई। यहां मूसाझाग थाने में डायल 112 पर तैनात हरदोई के रहने वाले सिपाही अभिलाष सिंह पर सांड ने हमला बोल दिया। सांड के हमले में अभिलाष सिंह घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनका इलाज चल रहा है।