कटनीः ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, हादसे में मां-बेटे की मौत

Share

कटनी, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले में स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर समाने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि नौ यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लक्ष्मी ट्रैवेल्स की बस जबलपुर से कटनी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान ग्राम तेवरी में मोड़ पर तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और कटनी की तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे में पूरी लापरवाही बस चालक की रही, जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त में बस में करीब 40 से 45 लोग सवार थे। हादसे में एक साल के मासूम सहित मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी मिली थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें शासन से मिलने वाली सहायता राशि के रूप में दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। हादसे पर स्लिमानाबाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।