काठमांडू 17 नवंबर (हि.स.)। नेपाल में चीनी एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। नेपाल सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आठ याचिकाएं दायर की गईं हैं। कोर्ट ने सभी रिट याचिकाओं पर एक साथ सोमवार से सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया है।
नेपाल सरकार ने समाज में फैल रही अश्लीलता से लेकर डेटा सुरक्षा की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए चीनी एप टिकटॉक पर पिछले हफ्ते प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ सत्तारूढ गठबंधन सहित एक तबका खड़ा हो गया था। इसी बीच, सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग लोगों ने आठ याचिकाएं दायर की गईं हैं।
इन याचिकाओं में सरकार के द्वारा टिकटॉक पर लगाए गए प्रतिबन्ध को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला कहते हुए सरकार के फैसले को रद्द करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता का दावा है कि सरकार ने अपनी अलोकप्रियता को छिपाने और अपने खिलाफ समाज में बन रहे माहौल से डर कर सोशल मीडिया टिकटॉक पर प्रतिबन्ध लगाया है।