कार अनियंत्रित होकर गिरी, एक की मौत

Share

04HREG24 कार अनियंत्रित होकर गिरी, एक की मौत

गोपेश्वर, 04 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर नया बस अड्डे के समीप शुक्रवार की देर सायं को एक कार अनियंत्रित होकर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरी, जिससे वाहन में सवार दो लोग घायल हो गये थे। सूचना पर थाना गोपेश्वर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे पर हल्की चोटें आयी हैं।

थाना गोपेश्वर के अनुसार शुक्रवार की देर सायं को एक कार संख्या यूके 07 डीयू 7674 घिंघराण मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गोपेश्वर चमोली बाइपास मोटर मार्ग पर जा गिरी, जिससे वाहन में सवार बटलेश्वर रोली ग्वाड़ निवासी 21 वर्षीय अमित भंडारी और और 23 वर्षीय सलमान निवासी कोठियालसैंण सवार थे।

दुर्घटना की सूचना पर थाना गोपेश्वर से थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों की घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान सलमान की मौत हो गई है। दूसरे युवक अमित को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।