04HREG59 कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत,एक घायल
बदायूं, 04 नवम्बर (हि.स.)। सिविल लाइन थाना के लोढ़ा बहेड़ी के पास दुर्घटना में घायल बुजुर्ग व्यक्ति की शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोढ़ा बहेड़ी के रहने वाले अवनीश कुमार शर्मा (55) किसी काम से शहर गए थे। शुक्रवार की शाम को वापस लौट थे। रास्ते में ई-रिक्शा से उतरने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ई-रिक्शा मामूली रूप से घायल हुआ। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिविल लाइन थानाध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार शाम बोलेरो कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायल व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी