मुरादाबाद रेल मंडल की सांस्कृतिक टीम ने नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

Share

04HREG97 मुरादाबाद रेल मंडल की सांस्कृतिक टीम ने नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

– सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2023 के अंर्तगत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हुआ आयोजन

मुरादाबाद, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मण्डल की सांस्कृतिक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अनेक रेल कर्मियों एवम रेल यात्रियों ने नुक्कड़ नाटक को बहुत उत्साह के साथ देखा तथा सभी ने तालियों के साथ मंडलीय सांस्कृतिक टीम की प्रस्तुति को सराहा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि मुरादाबाद मण्डल में 30 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-23 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल में अनेक जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अनेक रेल कर्मियों एवं रेल यात्रियों ने नुक्कड़ नाटक को बहुत उत्साह के साथ देखा तथा सभी ने तालियों के साथ मंडलीय सांस्कृतिक टीम की प्रस्तुति को सराहा। यतेन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में आज मंडलीय सांस्कृतिक टीम के कलाकारों जिसमें दीक्षा लखेड़ा, रोहित, प्रमोद, सतेंद्र, अंकित, राम किशोर, गौरव, विकास, सुदेश, अभिषेक ने अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (ओपी) राकेश सिंह, मण्डल कार्मिक अधिकारी बिजेंद्र कुमार, मंडलीय सांस्कृतिक टीम मुरादाबाद मण्डल के सचिव राकेश बलोदी, हित निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, अनिल सैनी, तस्लीम, संजय सक्सैना, पीएस मीना तथा स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक विजयंत शर्मा, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक अनुपम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।