श्री काशी विश्वनाथ धाम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाई हाजिरी

Share

वाराणसी, 09 नवम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने श्री काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। बुधवार की देर शाम केन्द्रीय मंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बाबा के दरबार में शयन आरती में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री ने मंदिर के गर्भ गृह के पश्चिमी द्वार पर खड़े होकर बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग को प्रणाम किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन पूजन के पश्चात केंद्रीय मंत्री को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट की। इसके बाद मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधाओं के बारे में उनको अवगत कराया। मंदिर से केंद्रीय मंत्री गंगा घाट स्थित भैरव द्वार पर पहुंचे। जहां बजरे पर बैठ कर उन्होंने लाइट एंड साउंड शो को देखा। ललिता घाट और भैरव गेट पर लगाए गए शो में मां ललिता गौरी के इतिहास और श्री काशी मंदिर से लेकर विश्वनाथ धाम बनने तक का सफर को इसमें दर्शाया गया। केंद्रीय मंत्री ने पूरे धाम को देखने के बाद देर रात एयरपोर्ट को रवाना हो गए। इस दौरान जिलाधिकारी एस. राज लिंगम, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।