चौथे वेंडिंग जोन की घोषणा लघु व्यापारियों के लिए दीपावली का उपहार : संजय चोपड़ा

Share

हरिद्वार, 08 नवंबर (हि.स)। फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन ने चौथे बेंडिंग जोन की घोषणा और लाभार्थियों की सूची जारी होने पर हर्ष उल्लास के साथ दीपावली मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने चौथे वेंडिंग जोन को लघु व्यापारियों के लिए राज्य स्थापना दिवस तथा दीपावली का उपहार बताया।

भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरियर के चौथे वेंडिंग जोन स्थल पर आयोजित राज्य स्थापना दिवस व दीपावली मिलन समारोह में नगर निगम कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना, वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला शाहिद बड़ी संख्या में लघु व्यापारी शामिल हुए।

प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी के संचालन में हुए समारोह में कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना ने कहा सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक तक का चौथा वेंडिंग जोन व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया में है। इसके लिए निगम प्रशासन ने 105 लाभार्थियों की पहली सूची जारी कर दी है। शीघ्र ही उत्तरी हरिद्वार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित सभी स्थानीय पार्किंगों के नजदीक वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष चोपड़ा ने कहा केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार हरिद्वार नगर निगम द्वारा चार वेंडिंग जोन स्थापित कर लगभग 500 परिवारों को स्वरोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर माह तक आठ वेंडिंग जोन विकसित किए जाने की योजना नगर निगम प्रशासन की है।

इस अवसर पर जय भगवान सिंह, तस्लीम अहमद, हरपाल सिंह, विकास सक्सेना, प्रद्युम्न सिंह, रणवीर सिंह, विजेंद्र चौधरी, आजम अंसारी, नईम सलमानी, पवन कश्यप, मुकेश कुमार, सभापति सिंह, श्रीमती पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, कृष्णा देवी आदि शामिल रहे।