राजगढ़ः मंदिर से मूर्ति चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख का मशरुका बरामद

Share

राजगढ़, 9 नवंबर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने भंडावद गली स्थित स्टेट समय के मंदिर से राधाकृष्ण की अष्ठधातु की मूर्ति सहित आभूषण चोरी के मामले में आरोपित को उज्जैन रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया, पूछताछ पर आरोपित ने मंदिर के अलावा अन्य जगह से चोरी करना स्वीकार किया, जिसकी निशानदेही पर तीन लाख 50 हजार का मशरुका बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने गुरुवार को कोतवाली थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को भंडारा गली राजगढ़ निवासी दीपक पुत्र महेश त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोड़कर अष्ठधातु से निर्मित राधाकृष्ण भगवान की मूर्ति और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने उज्जैन के रेल्वे स्टेशन से संदेही 45 वर्षीय दिलीप बलाई निवासी कालाखेत राजगढ़ को अभिरक्षा में लिया, पूछताछ पर आरोपित ने मंदिर से चोरी करने के अलावा अन्य जगह वारदात करना स्वीकार किया। बदमाश की निशानदेही पर उज्जैन के भैरुनाला से भगवान की मूर्ति, आभूषण, बांसुरी जब्त की। वहीं आरोपित ने शंकर काॅलोनी स्थित हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट, पीटी काॅलोनी राजगढ़ स्थित मकान से 20 हजार रुपए कीमती गहने, शासकीय आवास काॅलोनी से 45 हजार रुपए नकद, पुराना बसस्टेण्ड व घूमघाटी स्थित किराना दुकान से सामान और कलेक्ट्रट परिसर स्थित केंटीन से सामग्री चोरी करना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीन लाख पचास हजार रुपए का मशरुका जब्त किया है। आरोपित ने बताया कि चोरी का सामान बेचकर नशे की लत की पूर्ति करता था साथ ही बदले की भावना से मंदिर से भगवान की मूर्तियों की चोरी की गई थी।