व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 19 घरेलू सिलेंडर जब्त

Share

हरिद्वार, 08 नवंबर (हि.स.)। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग करने वालों पर आपूर्ति विभाग ने छापे की कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।

दीपावली पर्व के दृष्टिगत उप जिला अधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा विकासखंड बहादराबाद के अंतर्गत विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं होटल ढाबों में गैस की कालाबाजारी एवं घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से 22 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापामारी की गई।जिसमें 19 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए।

उप जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए भविष्य में कामर्शियल सिलेंडर उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। छापेमारी टीम में अजय वीर सिंह उप जिला अधिकारी हरिद्वार और श्रीमती पूनम सैनी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहादराबाद एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे।