राजगढ़ःट्राॅली सहित सोयाबीन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, दस लाख का माल जब्त

Share

15HREG175 राजगढ़ःट्राॅली सहित सोयाबीन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, दस लाख का माल जब्त

राजगढ़,15 अक्टूबर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिछले सप्ताह खलिहान से ट्राॅली सहित 15 क्विंटल सोयाबीन चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में उपयोग किया गया ट्रेक्टर सहित ट्राॅली और सोयाबीन बरामद की है।

थानाप्रभारी संतोष बघेला ने रविवार को बताया कि 10 अक्टूबर को ग्राम पलासी निवासी गोविंद सेन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती रात अज्ञात बदमाश भंवरसिंह पटेल के खलिहान से ट्राॅली सहित 15 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर हेमराज गुर्जर (21) साल और उसके साथी सोनू गुर्जर निवासी उमरझिर थाना अहमदपुर जिला सीहोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में उपयोग किया गया जोनडियर ट्रेक्टर, ट्राॅली और 15 क्विंटल सोयबीन जब्त की, जिसकी कुल कीमत दस लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान एसआई अमित त्यागी, अभयसिंह, प्रआर.केशवसिंह, आर.सुनील, दीपक और मुकेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।