16HREG21 ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मचारी की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जाम
कानपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रक की टक्कर लगने से सोमवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह परिवार को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने बताया कि रावतपुर निवासी राम प्रकाश सरोज (48) नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मी था। सोमवार सुबह वह अपने काम से निकला और रास्ते में पनकी थाना क्षेत्र में किसी ट्रक की टक्कर लगने से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद एक दूसरे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो गई। यह जानकारी होते ही उसके परिवार के सदस्य एवं उसके साथ काम करने वाले लोग आक्रोशित होकर शव लेकर पनकी पहुंचे और सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करा रहा रहें हैं। पुलिस का कहना है कि किसी ने नहीं देखा कि उसे किस वाहन ने टक्कर मारी है। हालांकि साथियों की मांग है कि मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की जाए।