आईसीसी विश्व कप: धर्मशाला पहुंची नीदरलैंड की टीम, इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस

Share

11HSPO17 आईसीसी विश्व कप: धर्मशाला पहुंची नीदरलैंड की टीम, इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस

धर्मशाला, 11 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 17 अक्टूबर को होने वाले तीसरे मैच के लिए नीदरलैंड की टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंच गई। तय कार्यक्रम के मुताबिक नीदरलैंड की टीम दोपहर बाद करीब तीन बजे दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पर पहुंचीं। नीदरलैंड की टीम एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हो गई। धर्मशाला में बांग्लादेश के साथ मैच खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम धर्मशाला से विदा हो गई, जबकि बांग्लादेश की टीम अभी भी धर्मशाला में ही है।

विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच 17 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाना है। विश्व कप के मैचों में इस बार धर्मशाला में पांच मैच होना है। अभी तक दो मैच यहां खेले जा चुके हैं।