युवती को बहला-फुसलाकर अगवा करने के आरोप में एक महिला समेत पांच पर केस दर्ज

Share

13HCRI2 युवती को बहला-फुसलाकर अगवा करने के आरोप में एक महिला समेत पांच पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 12 सितंबर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में एक महिला समेत पांच लोगों पर अपनी बहन को बहला फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया। सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर तीन नाम जज सहित पांच लोगों के खिलाफ मंगलवार रात्रि में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सिविल लाइन क्षेत्र के नवीन नगर निवासी युवक ने आज शाम थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के मंगूपुरा निवासी रिजवान उर्फ रिंकू उसकी बहन को आज सुबह बहला फुसलाकर अगवा करके ले गया है। पीड़ित भाई का कहना है कि रिंकू के साथ रेहना, तौफीक और उसके अज्ञात दो साथी भी शामिल हैं। थाना सिविल लाइन शो राम प्रताप शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता भाई की तहरीर के आधार पर उसकी बहन को पहले फुसलाकर अगवा करने के आरोप में रिजवान उर्फ रिंकू, रेहाना तौफीक सहित पांच के खिलाफ आज रात्रि में मुकदमा दर्ज कर लिया है।