धारदार हथियारों से वार कर युवक की हत्या, शव बरामद

Share

10HCRI17 धारदार हथियारों से वार कर युवक की हत्या, शव बरामद

उन्नाव,10 सितम्बर(हि. स.)। मौरावां थानाक्षेत्र के द्वारिकानाथखेड़ा के पास एक युवक का रक्त से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौरावां थाना पुलिस और सीओ पुरवा ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।प्रेम प्रसंग में युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर गांव के बाहर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच का साक्ष्य जुटाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौरावां थानाक्षेत्र के हड़हरा गांव के रहने वाले रामप्यारे के बेटे वीरेंद्र (23) का शव द्वारिकानाथखेड़ा के पास रक्तरंजित अवस्था में मिला। शव पड़ा देख ग्रामीणों ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सीओ पुरवा दीपक सिंह प्रभारी निरीक्षक मौरावां भवन सिंह मौर्य फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर कई साक्ष्य एकत्र किए।

परिजनों के मुताबिक वीरेंद्र पाल 29 अगस्त को मुंबई से आया था। वह मुंबई में मजदूरी करता था। बताया जाता है कि ग्राम द्वारिकानाथखेड़ा की एक युवती से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। उसकी शादी हो गई थी। उसके बाद भी युवक युवती के संपर्क में था। घर से देर रात्रि युवक निकला था। एएसपी ने पूछताछ करते हुए जल्द खुलासा का दावा किया। फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस युवती और उसके परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह पहुंचे। युवती और परिजनों से घटना की जानकारी की है। साथ ही घटना को लेकर जल्द खुलासा का दावा किया है। थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्ट्या यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।