देवरिया में युवक की पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Share

09HCRI31 देवरिया में युवक की पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया, 09 सितम्बर ( हि.स.)। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक को रास्ते में रोककर उसकी पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में विशुनपुर तिवारी में रहने वाले अजय कुमार (30) को देवरिया हाटा मार्ग पर कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्यारोपित हत्यारें फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सीटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रहीं हैं। उनकी ओर से जाे तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।