10HREG203 अंधजन मंडल के बैनर तले अहमदाबाद के 50 से अधिक दिव्यांगजनों ने बदरीविशाल में टेका मत्था
गोपेश्वर, 10 सितम्बर (हि.स.)। दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही अहमदाबाद गुजरात की संस्था अंधजन मंडल के बैनर तले 50 से अधिक दिव्यांगजनों और संस्था स्वयंसेवकों, पदाधिकारियों ने रविवार को भगवान बदरीविशाल के दर पर मत्था टेका।
दिव्यांगजनों का दल स्वयंसेवी संस्था अंधजन मंडल अहमदाबाद गुजरात के स्वयंसेवकों के साथ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा। दृष्टि दिव्यांगजनों की आस्था के आगे सभी नतमस्तक थे। दिव्यांगजन जय बदरीविशाल का उदघोष कर रहे थे। सभी लोग भगवान बदरीविशाल के मंदिर में गये और मंदिर में मत्था टेका।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि दिव्यांग जनों से जब यह पूछा गया कि वह दृष्टिरहित हैं, इस बात के लिए उन्हें ईश्वर से शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें ईश्वर की कृपा से मनुष्य देह मिली है, वह इससे संतुष्ट हैं। हमें मंदिर में आकर कोई शिकायत का भाव नहीं है बल्कि धन्यता का भाव है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने दिव्यांगजनों और अंधजन मंडल पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस मौके पर मंदिर अधिकारी प्रभारी अधिकारी राजेंद्र चैहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, अनसुया नौटियाल, हरेंद्र कोठारी, विकास सनवाल सहित अंधजन मंडल के पदाधिकारी दिनेश बहल, किशोर टेकवानी, प्रकाश मेहता नीता देवी आदि मौजूद रहे।