विधायक ने हीना वाशिंदों को दी बड़ी सौगात, सड़क का किया शिलान्यास

Share

10HREG122 विधायक ने हीना वाशिंदों को दी बड़ी सौगात, सड़क का किया शिलान्यास

-दयारा बुग्याल के आधार शिविर गांव रैथल में किया सड़क मार्ग का लोकार्पण

उत्तरकाशी, 10, सितम्बर (हि.स.)। गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत हीना गांव की सड़क का शिलान्यास और भटवाड़ी रैथल के पोखरी नाम तोक मार्ग का लोकार्पण किया।

रविवार को क्षेत्र विधायक ने भटवाड़ी ब्लॉक के हीना गांव को बड़ी सौगात दी। हीना गांव के सड़क का मामला वन भूमि और ईको सेंसटिव जोन के कारण विगत कुछ वर्षों से हाई कोर्ट अधर में लटका हुआ थ। हाई कोर्ट से सड़क निर्माण का मामला निस्तारण होने के बाद गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने रविवार को विधिवत सड़क निर्माण भूमि पूजन उद्घाटन कर किया है।

इस अवसर पर विधायक चौहान ने बताया कि सड़क के लिए विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गयाथा। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया और अधिवक्ताओं से वार्ता की। अब हाई कोर्ट से इस मामले का निस्तारण होने पर आज मुझे अत्यन्त खुशी है कि हीना गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने हीना गांव के जनप्रतिनिधियों एवं विशेष कर विजयपाल मखलोगा को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

इसके अलावा विधायक ने राज्य योजना के अन्तर्गत गंगोत्री विधानसभा के अन्तर्गत दयारा बुग्याल के आधार शिविर गांव रैथल में भटवाड़ी रैथल मोटर मार्ग के पोखरी नाम तोक से चलियाणा तोक तक आन्तरिक 400 मीटर मार्ग का पक्कीकरण कार्य 56.85 लाख की धनराशि से लोकार्पण” किया।

इस अवसर पर विक्रम सिंह रावत अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंदन सिंह पंवार,जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, मुरारीलाल भट्ट पूर्व अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र राणा मण्डल अध्यक्ष भाजपा,देशराज बिष्ट, अमित सेमवाल, पूर्व प्रधान गजेंद्र मखलोगा ,मुरारी लाल भट्ट, चन्दन सिंह राणा अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।