10HREG271 श्रीकृष्ण का गीता ज्ञान विश्व कल्याणकारी : अनन्त शंकर
हरिद्वार,10 सितम्बर (हि.स.)। रोटरी क्लब कनखल और केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले ने कहा कि श्री कृष्ण की लीलाएं और उनके द्वारा महाभारत के दौरान अर्जुन को दिए गए गीता ज्ञान का एक-एक शब्द बहुअर्थीय,जगत कल्याण एवं मानव जाति को दिशा देने वाला है।
इस अवसर पर जनपद में शिक्षा की अलख जागने वाले प्रमुख प्रधानाचार्य और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक ताकवाले ने कहा कि प्रत्येक इंसान के जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक सदैव अपने विद्यार्थी को अपने से आगे बढ़ाने की कामना करता है। शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है, जो की अपने शिष्य को हर परिस्थिति से लड़ने की साहस देता है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुपम जग्गा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में शिक्षकों को सम्मानित करने से उन्हें अपने कार्य को और निपुणता से करने का प्रोत्साहन मिलता है। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष एवं केयर नर्सिंग कॉलेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने कहा कि सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक अपने आप में एक-एक संस्थान है, आपके अनुभव लग्नशीलता के कारण आज हजारों बच्चे सफलता की ऊंचाइयों को चूम रहे हैं।
अतिथियों का आभार रोटरी क्लब कनखल के महासचिव प्रदीप तोमर और रोटिरियन आशीष शिप्रा ने व्यक्त किया। रोटरी क्लब कनखल द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड पाने वालों में मनोज कपिल, प्रधानाचार्य, डीएवी स्कूल, पूनम श्रीवास्तव प्रधानाचार्य डीपीएस दौलतपुर, रश्मि चौहान प्रधानाचार्य एंजल्स एकेडमी,अमित चौहान प्रधानाचार्य मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, राजेंद्र चौहान प्रधानाचार्य बाल सदन बहादराबाद, लोकेंद्र अर्थवाल प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2, वंदना असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीराम हिमालय इंस्ट्टीयूट जॉलीग्रांट, विनोद पोखरियाल असिस्टेंट टीचर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बहादराबाद, मीनाक्षी जोशी शिक्षिका एचईसी, रोहित कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर कोर यूनिवर्सिटी आदि शामिल रहे।