पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तोरखम सीमा पर आवागमन शुरू

Share

15HINT6 पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तोरखम सीमा पर आवागमन शुरू

इस्लामाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम सीमा को शुक्रवार को सभी प्रकार के यातायात के लिए फिर खोल दिया गया। सीमा बलों के बीच झड़पों के कारण इसे छह सितंबर को बंद कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान के खैबर जिले के सहायक आयुक्त इरशाद खान मोहम्मद के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी ट्रकों की निकासी नहीं शुरू हुई है लेकिन अफगान नागरिकों का आव्रजन प्रक्रिया से गुजरने के बाद अफगानिस्तान में प्रवेश शुरू हो गया है। तोरखम में झड़प पाकिस्तान के हिस्से पर अंतरिम अफगानिस्तान सरकार के एक बंकर के निर्माण से हुई थी।

उल्लेखनीय है कि यह सीमा दोनों देशों के बीच व्यापार का महत्वपूर्ण माध्यम है। दोनों देशों के व्यापारियों का कहना है कि सीमा बंद रहने से कई टन सामान खराब हो गया।