10HSPO4 क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम
प्रयागराज, 10 सितम्बर (हि.स.)। प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी स.वि.म इण्टर कॉलेज में 34वें क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाल, किशोर तथा तरुण वर्ग के 32 मैच सम्पन्न हुए।
उक्त खेल के अवसर पर छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र, प्रान्त संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, महानगर के सभी प्रधानाचार्य, आचार्य एवं स्थानीय समाज के लोग छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्द्धन हेतु पूरे दिन उपस्थित थे। सभी मैच क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए। कार्यक्रम का समापन 11 सितम्बर को अपराह्न तीन बजे होगा।
उल्लेखनीय है कि, उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीते शनिवार को ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में हुआ था। उसमें विद्या भारती पूर्वी उप्र के चारों प्रान्त (काशी, अवध, गोरक्ष व कानपुर) से लगभग 500 प्रतिभागी एवं उनके संरक्षक आचार्य व निर्णायक मण्डल के अधिकारी उपस्थित हैं।