स्टेनली ग्रैन्डी ने राइफल और शॉटगन शूटर ने एक बार फिर मंदसौर का परचम लहराया

Share

09HSPO10 स्टेनली ग्रैन्डी ने राइफल और शॉटगन शूटर ने एक बार फिर मंदसौर का परचम लहराया

मंदसौर 9 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के महू में 3 सितम्बर से 10 सितम्बर तक 32 जीवी मावलंकर (प्री नेशनल) शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता संचालित कि जा रही है।

इस प्रतियोगिता में मंदसौर जिले के एकमात्र राष्ट्रीय स्तर के शूटर स्टेनली ग्रैन्डी ने भाग लिया और ट्रैप शूटिंग इवेंट में उम्दा प्रदर्शन किया और हर साल के तरह इस साल भी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अपना स्थान बरकरार रखकर मंदसौर जिले को गौरवान्वित किया है।

स्टैनली मंदसौर के एकलौते राष्ट्रीय स्तर के राइफल और शॉटगन शूटर हैं। श्री ग्रैन्डी ने इस पहले भी महू और देश की राजधानी दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर शार्टगन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मंदसौर का परचम फहराया है।