रतलाम: पश्चिम रेलवे के 11 कर्मचारी को ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्कार

Share

07HREG214 रतलाम: पश्चिम रेलवे के 11 कर्मचारी को ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्कार

रतलाम, 7 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उत्कृष्ट कार्य कारने वाले 11 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने मंडल के पांच विभागों के कुल 11 कर्मचारियों को 6 सितम्बर को विमर्श कक्ष में मैन ऑफ दी मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया । इस पुरस्कार को पाने वाले कर्मचारियों में वाणिज्य विभाग से पांच कर्मचारी कवीश निगम-आरक्षण पर्यवेक्षक, श्री अजीज महूवाला-वरिष्ठ वाणिज्य क्लर्क, आशीष कुमार आर्य-वरिष्ठ वाणिज्य क्लर्क, संजय कुमार यादव(वर्तमान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक अहमदाबाद के रूप में पदस्थ), महेन्द्र सिंह चौहान-कार्यालय अधीक्षक, परिचालन विभाग के अरविंद कुमार-पाईंट्समैन, बिजली कर्षण परिचालन विभाग से जे.एल. मीना- वरि. सहायक लोको पायलट, अशोक कुमार वैरवा-लोको पायलट, चिकित्सा विभाग से शशांक अग्रवाल-वरिष्ठ फार्माशिष्ट, एवं यात्रिक विभाग से मुनेश माली-सहायक(कैरिज एंड वेगन) शंभुपुरा शामिल हैं।

मंडल रेल प्रबंधक कुमार ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हे संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने तथा अपने कार्य को प्राथमिकता एवं लगन से करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के शाखाधिकारी भी उपस्थित रहे।