16HREG274 विदिशा : बारिश का दौर नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा, पठारी खुरई मार्ग बंद
विदिशा, 16 सितंबर (हि.स.)। बारिश का दौर चल रहा है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदी नालों और बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार सुबह से फुहार गिर रही है। मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विदिशा में मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया है, लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों और बांधों का जल स्तर बढ़ रहा है।
शुक्रवार को दो डैमों के एक-एक गेट खोलना पड़े थे। बही बेतवा नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। होमगार्ड की टीम को बेतवा नदी के घाटों पर तैनात है। पठारी में सुबह से हो रही बारिश के चलते बीना नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके कारण पठारी खुरई मार्ग पर दलपतपुर घाट के ऊपर करीब 1 फीट पानी होने से पठारी- खुरई मार्ग बंद हो गया। बीते 24 घंटे में जिले में 231.8 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा बारिश सिरोंज तहसील में दर्ज हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार विदिशा तहसील में 28 मिलीमीटर बारिश, बासौदा तहसील में 20.6 मिलीमीटर बारिश, कुरवाई तहसील में 27.2 मिलीमीटर बारिश, सिरोंज तहसील में 35 मिली मीटर बारिश, लटेरी तहसील में 14 मिलीमीटर बारिश ग्यारसपुर तहसील में 30 मिली मीटर बारिश गुलाबगंज तहसील में 20 मिलीमीटर बारिश नटेरन तहसील में 15 मिलीमीटर बारिश शमशाबाद तहसील में 21 मिली मीटर बारिश और पठारी तहसील में 21 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है।