13HINT10 पाकिस्तान बार काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को दिया क्रिकेट मैच खेलने का न्योता
नई दिल्ली, 13 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान बार काउंसिल ने भारत के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को क्रिकेट मैच के लिए पाकिस्तान आने का आमंत्रण दिया है।
पाकिस्तान के बार काउंसिल के चेयरमैन हसन रजा पासा ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाला को पत्र भेजकर क्रिकेट मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया है। ये मैच अक्टूबर महीने में कराची और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे। पत्र में कहा गया है कि इस मैच के जरिये दोनों देशों के वकील बिरादरी के बीच सौहार्द्र माहौल बनाने में मदद मिलेगी। पत्र में कहा गया है कि इन मैचों के जरिये दोनों देशों में कानून के क्षेत्र में साथ काम करने में मदद मिलेगी।