09HREG427 सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहा विपक्ष : डा.रमापतिराम त्रिपाठी
देवरिया ,0 9सितम्बर ( हि . स . ) । मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देवरिया सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने पथरदेवा विधानसभा के खैराट,तरकुलवा नगर,बरवामीर छापर तथा बेलावर दुबावर में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित किया और लोगों को पंच प्रण का शपथ आज दिलाया।
इस दौरान सदर सांसद डा.त्रिपाठी ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सौभाग्य की बात है। हर जगह से मिट्टी इकट्ठी हो रही, यह हमारी एकता को दर्शाती है।यह हम सभी के लिये सुखद अनुभूत का समय है की हमारे घर की चुटकी भर मिट्टी देश की आजादी के शहीदों के सम्मान में लगेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चल रहे इस अभियान में हम लोग बिना भेदभाव हर जाति-धर्म के लोगों के घर जाकर मिट्टी ले रहे है कि सबके घर की मिट्टी शहीदों के सम्मान में काम आये तो वही घमंडिया गठबन्धन के नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे है।विपक्षी गठबन्धन अपने कुत्सित राजनीति से देश को बांटने की साजिश कर रहा है।
इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा,जीवनपति त्रिपाठी,विजय श्रीवास्तव,रमेश सिंह,उमेश मल्ल,अम्बुज शाही,सुजीत सिंह,जनार्दन कुशवाहा उपस्थित रहे।