चम्पावत : स्वाला में मलबा आने से एनएच अवरुद्ध, मार्ग खोलने में जुटी टीमें

Share

11HREG26 चम्पावत : स्वाला में मलबा आने से एनएच अवरुद्ध, मार्ग खोलने में जुटी टीमें

चम्पावत, 11 सितंबर (हि.स.)। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर-चम्पावत अंतर्गत किलोमीटर 106 स्वाला के पास भारी मलबा आ गया। इसके कारण सड़क अवरुद्ध हो गयी है।

रविवार को दिन भर इस वजह से एनएच पूरी तरह बंद रहा था। देर रात तक मलबा हटाने का कार्य किया गया, लेकिन वह साफ नहीं हो सका। आज सुबह से ही मशीनें लगाकर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने एनएच के अधिकारियों को मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए मार्ग को तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए हैं।