नेशनल चैंपियनशिप के लिए मुहम्मद नासिर कमाल चौथी बार मैनेजर नियुक्त

Share

11HSPO12 नेशनल चैंपियनशिप के लिए मुहम्मद नासिर कमाल चौथी बार मैनेजर नियुक्त

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। जिला फुटबॉल एसोसिऐशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल को 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक बेलगाम (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए मुहम्मद नासिर कमाल को चौथी बार मैनेजर नियुक्त किया गया।

बरेली में आयोजित सब जूनियर बालिका प्रदेश स्तरीय अंतर मंडलीय फुटबॉल चैंपियनशिप में चयन उपरांत 25 संभावित खिलाडियों का प्रशिक्षण कैम्प बाराबंकी में आयोजित किया गया। जिसका आज फाइनल चयन किया जाएगा। चयन उपरांत की टीम 12 सितम्बर को लखनऊ से हेतु रवाना होगी। जिसके मुख्य टीम मेनेजर के लिए जिला फुटबॉल एसोसिऐशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल को नियुक्त किया गया है, जो बेलगाम (कर्नाटक) में 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित होगी, इसमें यही टीम प्रतिभाग करेगी। इससे पूर्व भी नासिर कमाल यूपी की तीन टीमों के मैनेजर के रूप में नेशनल चैंपियनशिप में नियुक्त हो चुके हैं जिसमे दो बार यूपी जोन चैंपियनशिप हुई थी।

इस अवसर पर एसोसिऐशन के अध्यक्ष व राजपत्रित अधिकारी गोपी कृष्ण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान, उपाध्यक्ष अरकान अहमद, कोषाध्यक्ष मंजू खां, नावेद सिद्दीकी, सहायक सचिव आमिर मिर्जा व विमेंस विंग की सचिव माधुरी देवी ने नासिर कमाल को नेशनल चैंपियनशिप के लिए चौथी बार मैनेजर नियुक्त होने पर बधाई दी हैं व टीम को भी शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी व खिलाडियों ने हर्ष व्यक्त किया।