नगर आयुक्त ने लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों को दिए कंपटीशन की तैयारी के टिप्स

Share

12HREG376 नगर आयुक्त ने लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों को दिए कंपटीशन की तैयारी के टिप्स

गाजियाबाद, 12 सितंबर (हि.स.)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने सिटी ज़ोन स्थित कंपनी बाग की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर अध्ययन कर रहे छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता के लिए टिप्स भी दिए।।

शहर के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई एवं अन्य कंपटीशन की तैयारी करते हैं। लाइब्रेरी को वातानुकूलित बनाया गया है विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टिगत सभी व्यवस्था कराई गई हैं, जिस पर नगर आयुक्त ने विद्यार्थियों से वार्ता की। कंपटीशन की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त से विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक वार्ता की।

लाइब्रेरी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सुविधा है जिस पर नगर आयुक्त ने विशेष ध्यान देते हुए उनके लिए पत्रिका तथा अखबारों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। लाइब्रेरी पूर्णतया वातानुकूलित है। समय-समय पर विभागीय अधिकारियों को भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए, शहर में अन्य स्थानों पर भी बनी हुई लाइब्रेरी पर निरीक्षण की योजना बनाई जा रही है।