09HREG434 राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में मेरठ के तेजस ने मारी बाजी
–मुरादाबाद की वंशिका द्वितीय व प्रयागराज की ओम संस्कृति तृतीय
प्रयागराज, 09 सितम्बर (हि.स.)। राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 शनिवार को प्रयागराज स्थित कार्यालय के सभागार में हुई। इसमें प्रदेश के 18 मण्डल के 36 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें प्रथम स्थान पर मेरठ मंडल के तेजस अग्रवाल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मेरठ नवीं कक्षा के छात्र ने प्राप्त किया।
इसके साथ ही दूसरे स्थान पर मुरादाबाद मण्डल की वंशिका अग्रवाल रही और प्रयागराज मण्डल की छात्रा ओम संस्कृति श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही। तेजस अब राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली में प्रदेश की ओर से शामिल होंगे। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी, डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, उप शिक्षा निदेशक रामचेत, राजशेखर मायाराम सहित अन्य अतिथियों ने तेजस को प्रमाण पत्र प्रदान किया।