08HSPO11 कानपुर की टीम से बदला लेने के इरादे से पूरी ताकत से खेलेगी मेरठ क्रिकेट की टीम
कानपुर,08 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चल रहे उप्र टी 20 दसवें दिन शुक्रवार को दो टीमों का मुकाबला होना है। लेकिन बारिश की वजह से देर से मैच शुरू होने की उम्मीद है। पहला मैच कानपुर सुपरस्टार और मेरठ मेवरिक्स के बीच होगा। जिसमें मेरठ की टीम अपनी दमखम के साथ हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जबकि इससे पूर्व एक सितंबर को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। जिसमें कानपुर ने मेरठ को सात विकेट से पराजित करने में कामयाब हुई थी। शुक्रवार को टॉस जीतकर कानपुर ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। लेकिन मैच शुरू होने से पूर्व ही झमाझम बारिश ने खलल डाल दी। जिसकी वजह से पूरे मैदान को ढक दिया गया है।
मौसम ठीक रहा तो शाम को दूसरा मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला जाएगा। एक सितंबर को नोएडा ने गोरखपुर को 43 रनों से हराया था। नोएडा सुपर किंग्स की टीम अभी तक सबसे मजबूत साबित हुई है। नोएडा ने 6 मुकाबले में 5 मैच में जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में नोएडा ने कानपुर को 16 रनों से हराया था। दूसरे मुकाबले में नोएडा ने गोरखपुर को 43 रनों से हराया था। तीसरे मुकाबले में नोएडा ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया था। चौथे मुकाबले में मेरठ से नोएडा को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पांचवें मुकाबले में नोएडा ने काशी को सुपर ओवर में हराया था। छठवें मुकाबले में नोएडा ने कानपुर को 8 विकेट से हराया था। वहीं, गोरखपुर लायंस चार मुकाबले में सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है।