13HREG319 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई प्रस्तावित चुनावी सभा स्थलों व चुनाव प्रचार सामग्री की दरों की सूची
कलेक्टर ने कहा- राजनैतिक दल तीन दिन के भीतर दें अपने सुझाव व आपत्तियां
ग्वालियर, 13 सितंबर (हि.स.)। चुनावी सभा स्थलों के संबंध में और चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री की दरों के संबंध में अपने सुझाव व आपत्तियां अगले तीन दिन के भीतर अवश्य दे दें, जिससे सभा स्थलों और दरों को अंतिम रूप दिया जा सके। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बुधवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में मौजूद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कही। बैठक में मौजूद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी आम सभाओं के लिए विधानसभा क्षेत्रवार प्रस्तावित स्थलों और चुनाव प्रचार सामग्री की दरों की सूची उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टर ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की नजर में यदि कोई और सभा स्थल हों तो उनकी जानकारी तीन दिन के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य उपलब्ध करा दें। इसी तरह चुनाव प्रचार सामग्री की सूची में दरों को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह भी लिखित में दर्ज करा दें। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पार्किंग के लिए जगह की उपलब्धता व लोगों के बैठने की क्षमता को ध्यान में रखकर विधानसभा निर्वाचन के लिये चुनावी सभाओं के लिये स्थलों को अंतिम रूप दें। साथ ही पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर सभा स्थल पर चुनावी सभा की अनुमति दी जाए।
बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कलेक्टर ने कहा कि वे जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने में मदद करें। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव होने पर देश में अच्छा संदेश जायेगा और यहां पर पर्यटन व निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
आधे से ज्यादा मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरों से होगी वेबकास्टिंग
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार के विधानसभा आम चुनाव में जिले के आधे से अधिक मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरे के जरिए वेबकास्टिंग कराई जायेगी। इसलिए किसी भी प्रकार की झूठी खबरें व अफवाहों को फैलाने से बचें। अफवाह फैलाने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय एवं जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आरओ एवं एआरओ मौजूद थे।
महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम छूटे हों तो जुड़वाएं
कलेक्टर सिंह ने मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी भी बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों, प्रस्तावक व समर्थकों, पूर्व में चुनाव लड़ चुके अभ्यर्थियों, साहित्यकार, खिलाड़ली, वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं तो उनके नाम संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क कर अवश्य जुड़वा लें। यह काम बीएलओ के माध्यम से भी कराया जा सकता है।