अमरपाटन और रामनगर में बनेंगे किसान भवन, मंत्री पटेल ने किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन

Share

16HREG194 अमरपाटन और रामनगर में बनेंगे किसान भवन, मंत्री पटेल ने किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन

भोपाल, 16 सितंबर (हि.स.)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि रामनगर और अमरपाटन में जल्द ही किसान भवन बनाये जायेगें। इन भवनों में करीब 500 से अधिक किसान एक साथ बैठकर चर्चा कर सकेंगे। राज्य मंत्री पटेल सतना जिले के अमरपाटन में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनने वाले कृषि गोदाम के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री पटेल ने इस मौके पर 53 लाख की लागत से बनने वाले कर्मचारी आवास निर्माण का भी भूमिपूजन भी किया।

राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन क्षेत्र में बांधों और सिंचाई परियोजना के कार्यों से अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र के हर खेत में पानी पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्राथमिका के साथ किसानों के हितों में कार्य कर रही है।

50 बिस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन

राज्य मंत्री पटेल ने सतना जिले के रामनगर में 50 बिस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए रामनगर अस्पताल का उन्नयन किया जा रहा है। यह भवन 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। राज्य मंत्री ने इस मौके पर लगभग 30 लाख रूपये लागत की डिजिटल एक्सरे मशीन और लॉन्ड्री मशीन का लोकार्पण किया। राज्य मंत्री ने कहा कि रामनगर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के कारण दो बार कायाकल्प अभियान में पुरूस्कृत किया जा चुका है।