कमलनाथ का वादा, प्रदेश में ऐसी व्यवस्था बनेगी, जिससे उद्योगपति खुद आकर उद्योग लगाये

Share

10HREG224 कमलनाथ का वादा, प्रदेश में ऐसी व्यवस्था बनेगी, जिससे उद्योगपति खुद आकर उद्योग लगाये

भोपाल, 10 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को प्रदेश कांग्रेस के उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और व्यापारियों के राजधानी भोपाल के मानस भवन में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम जनता को सीधे लाभ देने के लिए योजनाओं में टालमटोल नहीं करते, ये कागज लाओ वो कागज लाओ, ये खानापूर्ति होगी, वह खानापूर्ति होगी, बल्कि बिना उलझन के आसान तरीके से काम कर जनता को सीधा लाभ देने पर विश्वास करते है।

प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है, ऊपर से नीचे तक हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार है। हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का या तो शिकार है या गवाह है। आज प्रदेश में कोई नहीं लगाना चाहता, व्यापार नहीं लगाना चाहता, क्योंकि उद्योगपतियों को मप्र पर विश्वास नहीं है। हमारा प्रदेश पांच राज्यों से घिरा हुआ है फिर भी मप्र बड़े उद्योगों से अछूता है। व्यापारी हो उद्योगपति हो सभी भाजपा की नीतियों से त्रस्त हैं। सरकार की नीतियों के कारण कई उद्योग बंद हो गये हैं और कई बंद होने की कगार पर है।

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश में 18 साल से सरकार है, लेकिन उन्होंने उद्योगों के लिए कोई कार्य नहीं किये, केवल झूठी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने का कार्य प्रदेश की सरकार द्वारा किया जा रहा है। उद्योग-धंधे पूरी तरह से ठप्प होने के कारण युवा वर्ग बरोजगार घूम रहा है और अब चुनाव को देखते हुए शिवराजसिंह की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है। पूर्व में बड़ी-बड़ी समिट हुई करोड़ों रूपये विज्ञापन में खर्च किये गये, लेकिन प्रदेश को क्या फायदा हुआ?

कमलनाथ ने कहा कि उद्योगपतियों एवं व्यापारी वर्ग के साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है। कांग्रेस सरकार बनने पर इस वर्ग का पूरा ध्यान रखा जायेगा, जो भी उनकी समस्याएं होंगी, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निवेश मांगने से नहीं, निवेश अच्छे वातावरण और ईमानदार नीतियों से आता है, मप्र में उद्योगतियों को शिवराज सरकार पर भरोसा नहीं है।