10HREG273 हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका उदयनिधि स्टालिन का पुतला
हरिद्वार, 10 सितम्बर (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति पर प्रदर्शन कर उदयनिधि स्टालिन का पुतला फूंका।
प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादित बयान से पूरे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे विवादित बयानों को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष लक्की वर्मा व जिलाध्यक्ष परमिन्दर पंडित ने कहा कि सनातन संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृति है, लेकिन कुछ लोग ओछी राजनीति के चलते गलत बयानबाजी कर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं। हिन्दू समाज को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
प्रदर्शन करने वालों की अगुवाई मोतीराम, राजन राठौर, विकास जैन, परमिन्दर पंडित, विवेक मिश्रा, अमरीश पाल, अंकित, कमल बिरला, भानु पांडेय, प्रभात चैहान, राजकुमार ने की।