जी-20 शिखर सम्मेलन के मेले में मुरादाबाद की दस्तकारी के मुरीद हुए विदेशी खरीदार

Share

11HREG313 जी-20 शिखर सम्मेलन के मेले में मुरादाबाद की दस्तकारी के मुरीद हुए विदेशी खरीदार

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित मेले में स्टाल लगाने वाले मुरादाबाद के दस्तकार व पद्मश्री दिलशाद हुसैन ने फोन पर बताया कि आयोजन में मुरादाबाद की दश्तकारी की जमकर सराहना हुई। देश के सभी राज्यों के स्टाल मेले में लगे थे। इसमें उत्तर प्रदेश की दो टीमों को अवसर मिला है। जिसमें उनके अलावा लखनऊ के कपड़ों पर चित्रकारी और पेंटिंग समूह के सदस्यों को अपनी मेहनत व प्रतिभा दिखाने में सफलता मिली।

लगभग एक वर्ष पूर्व धातु निर्मित उत्पादों पर नक्काशी के लिए पद्मश्री से सम्मानित हुए मुरादाबाद निवासी दस्तकार दिलशाद हुसैन इस मेले को लेकर काफी रहे। उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान के शिखर सम्मेलन के मेले में प्रतिभाग करके मुझे बहुत ही खुशी मिली हैं। यह मेला मेरे पुश्तैनी नक्काशी-दश्तकारी को और बेहतर करने की प्रेरणा दे रहा है। उम्मीद है मैं पीतल के बर्तन और उत्पादों पर इनग्रेविंग का और कुछ रंग भर सकूं। दिलशाद कहते हैं कि मेले में आए नेपाल और सिंगापुर के खरीदार मेरे उत्पाद लेकर गए हैं। इसके अलावा पांच-छह देशों के लोगों ने मेटल के अन्य उत्पादों को देखा और प्रशंसा की। कई विदेशियों ने खड़ा होकर पीतल की चादर और मटके पर हाथ का हुनर देखना चाहा।