14 बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में चयन

Share

10HREG135 14 बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में चयन

फतेहपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। अटल आवासीय विद्यालय के लिए जिले के 14 बच्चे चयनित हुए हैं। रविवार को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने इन बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव, प्रयागराज जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है।

सीडीओ ने बताया कि बेसहारा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी आवासीय विद्यालय बेलहट कोरांव प्रयागराज में स्थापना की गयी है। इस विद्यालय में जिले के कक्षा 06 के लिए 14 बालक-बालिकाओं का चयन हुआ है। ये छात्र-छात्राएं श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे हैं, जो कोविड की विभीषिका से अनाथ हुए हैं। ये बच्चे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार कक्षा छह से कक्षा 12 तक निःशुल्क शिक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के विजन के अनुरूप प्रत्येक राजस्व मण्डल में एक-एक अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की है। इस अवसर पर बच्चे एवं उनके अभिभावक प्रसन्न थे।