09HREG420 नेत्र दान एक महादान जो कई दृष्टिहीन लोगों के लिए नई उम्मीद: डॉ. शालिनी मोहन
कानपुर,09 सितम्बर (हि.स.)। नेत्र दान एक महादान है जिसके माध्यम से कई दृष्टिहीन लोगों के लिए नई उम्मीद पैदा होती है। यह बात शनिवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर के द्वारा नेत्र पखवाड़ा जागरूकता अभियान के मौके पर लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने कहा।
उन्होंने कहा कि नेत्रदाताओं की उदारता और सहानुभूति के कारण ही लाखों लोग के जीवन में नई रोशनी का आगमन होता है।
इस मौके पर नेत्र रोग सह आचार्य डॉ.पारूल सिंह, डॉ. नम्रता पटेल नेत्र दान की महत्वत: को समझाते हुए नेत्रदान पखवाड़ा की रैली को आगे बढ़ाया। नेत्रदान पखवाड़ा की रैली में प्रतिभागी बाल रोल विभाग के डॉ. यशवंताय,डॉ.कुणाल सहाय, डॉ. लुबना अहमद, डॉ. देवार्थ लाल चंदानी, रामा चिकित्सालय से नेत्र विभाग की डॉ. रुचिका अग्रवाल, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष तथा नेत्र विभाग के सभी संकाय सदस्य, सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजिडेंट एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।