08HREG366 सनातन धर्म मिटाने वाले खुद मिट जाते हैं : डॉ संजय निषाद
प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। मुगल तलवार के दम पर सनातन धर्म मिटाने के लिए आए थे, वे मिट गए। अग्रेजों ने 300 वर्ष तक तोप-बंदूक से सनातन को मिटाने का प्रयास किया, वह भी चले गए। यह प्रमाण है कि सनातन को मिटाने वाले खुद मिट जाते हैं। यह बातें प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।
डॉ. संजय कुमार निषाद ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन व सांसद ए. राजा द्वारा सनातन धर्म पर विवादित बयान की घोर निंदा भी की। घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार पर उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री, विधानसभा में सीएम और उपचुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर लड़ा जाता है। हार के कारणों का मंथन किया जाएगा। 43 गांवों में हमारे लोग थे हमने वहां 80 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किया है। तीन गांव में भाजपा के एक नेता की गलत बयानबाजी का विपरीत असर हुआ है।
ओमप्रकाश राजभर की एनडीए में वापसी पर उन्होंने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं। गठबंधन का जो फैसला होता है हम उसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आइएनडीआइए का लोकसभा चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
श्रृंगवेरपुर धाम में किले के नजदीक बनी मस्जिद पर कहा कि मुस्लिम समुदाय को उसे स्वयं हटा लेना चाहिए। हम साक्ष्य को एकत्रित कर रहे हैं। इसके लिए न्यायालय की शरण में जाएंगे। बताया कि श्रृंगवेरपुर धाम में पार्क मूर्ति का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।